दिल्ली NCR में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर अब 26 से 30 तारीख तक सरकारी विभागों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही 26 से 30 अक्टूबर तक शाम छह बजे से सुबह छह बजे के बीच निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है. दीपावली के मद्देनजर सोमवार से प्रदूषण में इजाफा होने के आसार जताए जा रहे हैं इसी वजह से EPCA ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है. इसके तहत ट्रैफिक पुलिस के और जवान तैनात करके प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्रवाई होगी, पटाखों पर सख्ती से पाबंदी लगाई जाएगी, हॉट मिक्सिंग प्लांट और निर्माण कार्य 26 अक्टूबर से 30 तक शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे. दिल्ली में बिना PNG चलने वाले उद्योग भी 30 तक बंद रहेंगे. दीपावली के मद्देनजर दिल्ली एनसीआर में केवल ग्रीन पटाखे जलाने की इजाजत है. इसी वजह से संबंधित थानों और विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके इलाके में ग्रीन पटाखे ही चलें. दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते हर साल डेढ़ लाख लोगों की मौत होती है. इसी वजह से डॉक्टर भी ऐहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं.