बीएमसी (BMC) में 25 साल से राज करती आ रही शिवसेना (ShiV Sena) मराठी मानुष के मुद्दे पर घिरती जा रही है. BMC में ऐसे 252 शिक्षक हैं, जिनके चयन के बावजूद नियुक्ति नहीं हो पा रही हैं. इन्हें नियुक्ति इसलिए नहीं मिल रही कि क्योंकि उन्होंने अंग्रेजी माध्यम (English medium)की जगह मराठी माध्यम (Marathi Language)में स्कूल से पढ़ाई पूरी की थी. अधिकारियों से परेशानी बताने के बावजूद नियुक्ति नहीं मिल रही. पीड़ितों का कहना है कि इतना कड़ा एग्जाम पास करने के बावजूद उन्हें नौकरी नहीं दी जा रही. शिवसेना इस मराठी मानुष के मुद्दे पर घिर गई है. बीएमसी ने कहा कि कान्वेंट स्कूलो में वे सिर्फ अंग्रेजी माध्यम वाले शिक्षकों को लेंगे. ग्रेटा थनबर्ग (Greta thunberg) टूलकिट मामले में बेंगलुरु से गिरफ्तार की गईं क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि (Disha Ravi Tool kit) को दिल्ली पुलिस ने रविवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया है, जहां पर पुलिस को दिशा की पांच दिनों की रिमांड मिली है. पुलिस ने कहा कि 'टूलकिट बनाने, उसे एडिट करने और उसे आगे शेयर करने में 22 साल की दिशा रवि की अहम भूमिका है. वो टूलकिट गूगल डॉक को एडिट करने वालों और इसे फैलाने की साजिश में शामिल थीं.