मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) की मौत के मामले में महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) ने अब हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पिछले दिनों उद्योगपति मुकेश अंबानी (Industrialist Mukesh Ambani) के घर के पास मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) की ही कार बरामद की गई थी. बाद में हिरेन का शव रेती बंदर के पास मिला था. जिसके बारे में जांच करने के बाद इसे हत्या के मामले के रूप में दर्ज किया गया है. मुंबई में मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) की मौत के मामले की जांच जहां महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh) ने एटीएस (ATS) को सौंपी, तो वहीं रविवार को एटीएस (ATS) ने इस पूरे मामले में हत्या का मामला दर्ज किया है. आपको बता दें कि मनसुख हिरेन वही हैं जिनकी गाड़ी 25 फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी (Industrialist Mukesh Ambani) के घर के पास मिली थी. स्कोर्पियो गाड़ी थी, जिसमें विस्फोटक पदार्थ मिले थे. इसके बाद इस मामले में जांच शुरू हुई थी.