देशभर में कोरोना के मामले तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य है, जहां पर संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है. राज्य के सभी निजी अस्पतालों के 80 फीसदी बेड का इस्तेमाल सरकार इलाज के लिए कर सकती है. गुरुवार को जारी किए गए आदेश के अनुसार, 31 अगस्त 2020 तक राज्य के निजी अस्पतालों के 80 फीसदी बेड का इस्तेमाल प्रशासन की ओर से किया जा सकता है.