गृहमंत्री अमित शाह ने हिंदी भाषा वाले बयान पर सफ़ाई देते हुए कहा कि उन्होंने हिंदी 'थोपने' की बात नहीं कही थी, दूसरी भाषा के रूप में हिंदी सीखने को कहा था. दूसरी तरफ, नए मोटर व्हीकल ऐक्ट के खिलाफ बुधवार को दिल्ली NCR में कमर्शियल गाड़ियों की हड़ताल है. इस हड़ताल में बस, ट्रक, टैंपो, टैक्सी, ऑटो के शामिल होने का दावा किया जा रहा है. इसके अलावा चिन्मयानंद केस में एसआईटी की जांच पर सवाल उठ रहे हैं.