सिटी सेंटर : महाराष्‍ट्र में गणेशोत्‍सव की धूम, सातवें दिन कई जगह बप्‍पा की मूर्तियों का विसर्जन 

  • 13:26
  • प्रकाशित: सितम्बर 25, 2023
महाराष्‍ट्र में गणेशोत्‍सव की धूम लगातार जारी है. गणेशोत्‍सव के सातवें दिन कई लोगों ने बप्‍पा की मूर्तियों का विसर्जन किया. मुंबई की दादर चौपाटी पर घरेलू मूर्तियों को विसर्जित किया जा रहा है. अगले साल जल्‍दी आने की कामना के साथ बप्‍पा को विदाई दी गई. 
 

संबंधित वीडियो