मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Master Blaster Sachin Tendulkar) के फैंस बुधवार को उनके घर के बार एकजुट हुए. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के समर्थन में नारे लगाए. क्योंकि कुछ दिन पहले सचिन ने किसान आंदोलन (Farmers Movement) के मुद्दे पर रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग द्वारा ट्वीट किए जाने पर उनके खिलाफ प्रतिक्रिया दी थी. जिसके बाद वो कुछ विरोधियों के निशाने पर आ गए थे. केरल में भी देखने को मिला था कि किस तरह से कांग्रेस यूथ के कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर स्याही फेंकी थी. जिसके बाद सचिन तेंदुलकर के फैंस आहत हो गए थे. इसी को लेकर उनके फैंस उनके घर के बाहर एकजुट हुए और उनके समर्थन में नारे लगाए.