देश में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. राज्य सरकार ने अब आर्थिक गतिविधियों को खोलते हुए मिशन 'बिगेन अगेन' की शुरूआत की है. शुक्रवार से इसके दूसरे चरण की शुरूआत हो गई है. सीमित सवारियों के साथ टैक्सी और कैब को इजाजत मिली है. वहीं, ऑड-ईवन का पालन करते हुए दुकानें खोली जा रही हैं. महाराष्ट्र सरकार की ओर से मिशन 'बिगेन अगेन' को लेकर कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. टैक्सी में बैठते समय मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य होगा.