सिटी सेंटर : CBSE दसवीं के नतीजे घोषित, 4 छात्रों ने संयुक्त रूप से किया टॉप

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं के नतीजे घोषित कर द‍िए हैं.इस बार चार स्‍टूडेंट ने 499 अंकों के साथ टॉप किया है. डीपीएस गुड़गांव के प्रखर मित्तल, बिजनौर के आरपी पब्‍लिक स्‍कूल की रिमझ‍िम अगरवाल, शामली के स्‍कॉटिश इंटरनेशनल स्‍कूल की नंदिनी गर्ग और कोचिन के भवन विद्यालय की श्रीलक्षमी ने टॉप किया है.

संबंधित वीडियो