मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर व्हीलचेयर की कमी के कारण फ्लाइट से टर्मिनल तक पैदल चलने के बाद 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मृतक अपनी पत्नी के साथ एअर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में न्यूयॉर्क से भारत आए थे. बुजुर्ग दंपति ने 2 व्हील चेयर बुक की थी. मुंबई एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर हेल्पर (Wheelchair) की कमी थी. इसके चलते बुजुर्ग दंपति को सिर्फ एक व्हीलचेयर और हेल्पर दिया गया.