दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में महज 19 साल के मेधावी छात्र की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. इस मौत से कॉलेज के शिक्षकों और छात्रों के बीच खासा दुख और नाराजगी है. परिवा का कहना है, उसके इलाज में लापरवाही हुई.यूपी में कोरोना की दवा इलाज के साथ उसका नाश करने के लिए बड़े पैमाने पर दुआ, तावीज, झाड़-फूंक, टोना-टोटका और पूजा पाठ चल रही है और कई जगहों पर अस्पतालों के अंदर भजन-कीर्तन हो रहा है. यही नहीं ऑक्सीजन की कमी दूर करने को कुछ लोग पीपल के पेड़ के ऊपर सो रहे हैं तो कुछ लोग पीपल के पेड़ के नीचे. ऐसे में सवाल उठता है कि अंधविश्वास से लड़े बिना कैसे जीती जाएगी कोविड की जंग?