महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही टीकाकरण का काम भी तेजी से चल रहा था. प्रतिदिन साढ़े चार लाख के हिसाब से लोगों को टीका लगाए जा रहे थे. लेकिन अचानक से ऐसे कई सेंटर हैं, जिन्हें बंद करना पड़ा. महाराष्ट्र में गोंदिया, चंद्रपुर में वैक्सीन का काम बंद हो चुका है. वहीं, यवतमाल में कोरोना वैक्सीन की भारी कमी चल रही है. पनवेल, सतारा, सांगली, सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी में भी टीका सेंटर बंद पड़ गए हैं. मुंबई में भी आलम कुछ ऐसा ही हैं.