सिटी सेंटर : मीरा रोड मर्डर पर पुलिस ने बताया- सरस्वती और मनोज ने मंदिर में की थी शादी

मीरा रोड लिव इन रिलेशनशिप मर्डर केस में एक नया खुलासा हुआ है. मृतक सरस्वती वैद्य आरोपी मनोज साने को मामा कहकर पुकारती थी, जबकि दोनों ने मंदिर में शादी की थी. ये भी पता चला है कि मनोज साने ने उसे खुद को कपड़े के मिल का मालिक बताया था.

संबंधित वीडियो