सिटी सेंटर: रसोई गैस सिलिंडर महंगा, आईपीएल सट्टेबाजी केस में अरबाज को समन

पेट्रोल डीजल की महंगाई के हल्ले में यह खबर गोलमोल हो गई कि सरकार ने रसोई गैस भी महंगी कर दी.सब्सिडी वाले सिलिंडर करीब ढ़ाई रुपये महंगी, जबकि बिना गैस सब्सिडी सिलिंडर के दाम करीब 50 रुपये बढ़ गए. IPL सट्टेबाजी मामले में अभिनेता अरबाज खान को ठाणे क्राइम ब्रांच ने समन जारी करके शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया है.

संबंधित वीडियो