सिटी सेंटर : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किए आर्थिक पैकेज से जुड़े कई ऐलान

गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज के दूसरे चरण को लेकर कई ऐलान किए. वित्त मंत्री ने कहा कि आज का पैकेज प्रवासियों, छोटे किसानों पर केंद्रित है. किसानों को 30 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त इमरजेंसी क्रेडिट सहायता दी गई तो वहीं केंद्र सरकार ने मध्यम वर्ग के लिए सब्सिडी बढ़ाई. साथ ही 'वन नेशन वन राशन कार्ड' का ऐलान किया है. सरकार ने 50 लाख रेहड़ी-पटरी वालों के लिए 5 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है तो वहीं प्रवासी मजदूरों को अगले दो महीने तक मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा अपने घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों को मनरेगा से मदद भी जाएगी.

संबंधित वीडियो