किसान संगठनों ने ऐलान किया है कि वे शनिवार को 3 घंटे तक राजमार्ग पर चक्का जाम करेंगे. लेकिन यूपी, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में यह चक्काजाम नहीं होगा. वहीं राकेश टिकैत ने पुलिस प्रशासन की बाड़बंदी का जवाब सड़क पर मिट्टी डालकर और वहां फूलों वाले पौधे लगाकर किया. सरकार किसानों को जहां थकाना चाहती है. वहीं किसान अपने कार्यकर्ताओं को आराम देना चाहती है. वहीं मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई राम मंदिर के चंदे को लेकर अभियान चला रही है. इसमें एक रुपया राम के नाम का नारा लगा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि टीका ले चुके 19 लोगों की मौत हो गई है, लेकिन इन मौतों का टीकों से संबंध नहीं पाया गया है. लिहाजा जांच की मांग उठी है.