दिल्ली में इस बार ना यमुना नदी में देवी दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन होगा और ना ही किसी तालाब/घाट या अन्य किसी सार्वजनिक स्थल पर विसर्जन होगा. दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी ने ये आदेश जारी किया है. आम लोगों/RWA/पूजा समिति से कहा गया है कि दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन अपने घरों में किसी बाल्टी या कंटेनर में करें. पूजा सामग्री जैसे फूल, सजावट का सामान आदि मूर्ति विसर्जन से पहले हटा लें. घर-घर जाकर जो लोग वेस्ट कलेक्ट कर रहे हैं उनको दें ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे. इसकी अवेहलना करने पर 50 हजार जुर्माना देना होगा.