दिल्ली भी कोरोना के टीकाकरण को लेकर तैयार है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में शनिवार को टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी टीकाकरण की तैयारियां पूरी हैं, यहां 9 केंद्र हैं, जिनमें बीकेसी का सबसे बड़ा केंद्र भी है.राज्य में 500 से ज्यादा टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, जहां हर दिन 51,100 लोगों को वैक्सीन देने की व्यवस्था होगी. सबसे पहले हेल्थकेयर वर्कर को यह टीका लगाया जाएगा. कर्नाटक में भी लोग टीके को लेकर पूरी तरह भरोसेमंद हैं.