देश की राजधानी दिल्ली में अप्रैल-मई महीने में कोरोना ने विकराल रूप धरा था. इस दौरान दिल्ली सरकार ने राजधानी में कई अस्थायी कोविड केयर सेंटर बनवाये थे, जो लगभग अभी खाली पड़े हुए हैं. क्योंकि कोरोना का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है. इस पर दिल्ली सरकार का कहना है कि यहां बेड्स की संख्या घटाई जाएगी, लेकिन पिछली साल की तरह इन्हें बंद नहीं किया जायेगा...