दिल्ली में इस माह यानी नवंबर में पटाखे (Firecrackers) छोड़ना बेहद भारी पड़ सकता है. दिल्ली में अगर किसी ने 30 नवंबर तक पटाखे फोड़े तो उसको डेढ़ साल से लेकर 6 साल तक की सजा हो सकती है. बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज पुलिस अधिकारियों, नगर निगम, परिवहन विभाग और जिला अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की. बैठक के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री (Delhi Minister)गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा " सरकार, पटाखों से प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ एयर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी.