किसानों और सरकार के बीच 7वें दौर की वार्ता बेनतीजा रही है. वार्ता के पहले दोनों पक्षों ने आंदोलन में मारे गए किसानों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया, लेकिन दोपहर बाद तल्खी दिखी और दोनों पक्षों ने अलग-अलग खाना खाया. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी की वैक्सीन वाले बयान पर सफाई दी है कि वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन मुलायम परिवार की बहू अपर्णा यादव ने उन्हें गलत बताया. उधर, मुंबई में कोरोना से मौतें 24 घंटे में महज तीन रह गई हैं, जो मार्च के बाद सबसे कम हैं. मुंबई में ही शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से पीएमसी बैंक घोटाले को लेकर ईडी ने करीब चार घंटे पूछताछ की.
Advertisement
Advertisement