कृषि बिलों को लेकर राज्य सभा (Rajya Sabha) में रविवार को हुए हंगामे पर विपक्ष के कई सांसदों का कहना था कि जिस तरीके से सरकार ने इन बिलों को पास कराने की कोशिश की वो गलत थी. आज राज्य सभा चेयरमैन ने हंगामा करने वाले 8 सांसदों को सस्पेंड कर दिया. लेकिन ये सांसद सदन से बाहर नहीं गए. अब ये सांसद संसद परिसर में ही धरने पर बैठे हैं. सस्पेंड होने वालों कांग्रेस के राजीव साटव, सैयद नासिर हुसैन और रिपुन बोरा हैं. वहीं आम आदमी पार्टी से संजय सिंह, टीएमसी से डेरेक ओ ब्रायन और डोला सेन, सीपीएम के केके रागेश और आरजेडी के ए करीम शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement