पिछले 48 घंटे में महाराष्ट्र के 4 मंत्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. लगातार यहां पर मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन भी सख्ती से निपटने की कोशिश में जुटा हुआ है. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखने वालों के अलावा जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं उनके चालान काटे जा रहे हैं. कहीं न कहीं आप ये भी कह सकते हैं कि जो कलेक्टर हैं उन्हें ताकत दी गई है कि वो अपने अपने इलाकों में कोविड के जो मामले हैं उसे कम करने के लिए कदम उठाएं. लेकिन इन सब के बीच महाराष्ट्र में जो म्यूटेशन पाए गए हैं, उस पर विशेषज्ञों ने कहा है कि वो म्यूटेशन नहीं है जो दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड या फिर ब्राजील में पाए गए हैं.