Attack On Hindus In Bangladesh: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर सिटीजन फॉर फ्रेटरनिटी की तरफ से बांग्लादेश के अंतरिम नेता मोहम्मद यूनुस को एक पत्र लिखा गया है। इस पत्र में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे कठोर व्यवहार और उत्पीड़न की कड़ी निंदा की गई है। देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी, दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग, पूर्व उप सेना प्रमुख ज़मीर उद्दीन शाह, पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी और उद्योगपति सईद मुस्तफा शेरवानी जैसी महत्वपूर्ण हस्तियों ने इस पत्र पर साइन किए हैं। जहां एक तरफ हिंदू धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को जेल भेज दिया गया है तो वहीं दूसरी ओर वकील की हत्या मामले में बांग्लादेश पुलिस ने हिंदू संगठनों पर कार्रवाई की है।