Christmas 2024: हर तरफ रोशमी, जगमगाहट..गाना बजाना और जश्न का माहौल..क्रिसमस पर हर तरफ बस ये ही नजारा देखने को मिल रहा है..क्रिसमस और न्यू ईयर पर पार्टीज ऑरगेनाइज गी जा रही हैं..लोग पार्टियों में जमकर सलिब्रेशन कर रहे हैं.. मगर मनाली की सड़कों पर जो दखने को मिला वो लाजवाब था..मनाली में छुट्टियों का मजा लेने पहुंचे टूरिस्ट सड़कों पर ही झूमने लगे..क्रिसमस ईव पर मनाली की मॉल रोड डांस फ्लोर में बदल गई..डीजे ने देर रात तक गाने बजाए और लोगों ने हिंदी और पंजाबी गानों की धुन पर जमकर ठुमके लगाए...