Chirag Paswan News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक रामविलास पासवान के परिवार में संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद में शनिवार को चिराग पासवान की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. परिवार में शुरू हुए तकरार के बीच शनिवार को चिराग पासवान खगड़िया के शहरबन्नी स्थित अपने पैतृक गांव में पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी बड़ी मां (रामविलास पासवान की पहली पत्नी- राजकुमारी देवी) से मुलाकात की. बीते दिनों चिराग की बड़ी मां ने अपनी देवरानी पशुपति पारस की पत्नी सहित अन्य पर घर से निकालने का आरोप लगाया था.