चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) चेन्नई पहुंचे. राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने उनकी अगवानी की. चेन्नई के एयरपोर्ट पर चीनी राष्ट्रपति का भव्य स्वागत हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी के बीच यह दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक है जो आज महाबलिपुरम में शुरू होगी. राष्ट्रपति शी चेन्नई एयरपोर्ट पर करीब 2 बजे लैंड हुए. चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. शी के स्वागत में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए.