NDTV Khabar

शिल्पियों से मिले चीन के राष्ट्रपति Xi Jinping और पीएम मोदी

 Share

पीएम मोदी (PM Modi) और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) महाबलीपुरम में शिल्पकारों से मुलाकात करते हुए दिखे. दोनों नेताओं ने शिल्पकारों का हुनर देखा. पीएम मोदी ने चिनफिंग को कई तरह के उपहार भी दिए. इससे पहले दोनों नेताओं ने करीब एक घंटे तक शिखर वार्ता की. इसके बाद दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई. इस बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि हम एक-दूसरे की चिंताओं को समझते हैं. मतभेदों को विवाद नहीं बनने देंगे. हमारे रिश्ते विश्व शांति का उदाहरण हैं. भारत और चीन के बीच सांस्कृतिक संबंध हैं. वहीं, चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत-चीन अहम पड़ोसी हैं. मैं भारत के स्वागत से अभिभूत हूं. इस वार्ता से संबंधों में गर्माहट आई है. बता दें कि बातचीत के बाद दोनों नेता साथ लंच करेंगे. लंच के बाद चीन के राष्ट्रपति चेन्नई के लिए रवाना होंगे और क़रीब डेढ़ बजे वे काठमांडू के लिए रवाना हो जाएंगे.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com