भारत-चीन के बीच जो तनाव चल रहा है, उसके मद्देनजर कई खबरें आ रही हैं जिनमें चीनी कंपनियों से ठेके छीने जा रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में मैग्नेटिक महाराष्ट्र 2.0 में चीनी कंपनियों की ओर से किए गए निवेश को होल्ड पर रखा है. केंद्र सरकार से बातचीत के बाद इन कंपनियों को होल्ड पर रखा गया है. तीन चीनी कंपनियों में इसमें करीब 5000 करोड़ रुपये का निवेश किया है. महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार को अब केंद्र के अगले आदेश का इंतजार है.