China Victory Day Parade: आम तौर पर कोई भी मुल्क अपनी तरक्की को आर्थिक आंकडों की शक्ल में पेश करता है..लेकिन जिनपिंग ने तीन सितंबर की तारीख नई जंग के ट्रेलर के तौर पर पेश किया...ये जंग आमने सामने की नहीं..लेकिन वर्चस्व की जंग...नए वर्ल्ड ऑर्डर को परिभाषित करनेवाला नया शीत युद्ध...जिसमें जिनपिंग ने अमेरिका के दुश्मनों को एक ही मंच पर जगह दी...ये तस्वीरें जिनपिंग की सैन्य ताकत का प्रदर्शन तो हैं ..लेकिन इसके साथ पूरे दुनिया के वर्ल्ड ऑर्डर को बदलने वाले सिस्टम की तरह भी दिखाई पड़ती है...और हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक पड़ोसी से प्रेरणा लेनी चाहिए...क्योंकि हम आत्मनिर्भर भारत की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं..और चीन ये काम कई साल से करता आ रहा है...इसी परेड में उसकी झलक दी..कई हथियार ऐसे थे ..जो मेड इन चाइना थे.