चीन ने अपने 'लापता' विदेश मंत्री किन गैंग को पद से हटाया

  • 2:37
  • प्रकाशित: जुलाई 25, 2023
चीन के विदेश मंत्री चिन गांग कहां हैं, ये सवाल अब और गंभीर हो गया है. चिन गांग 25 जून को आख़िरी बार सार्वजनिक तौर पर देखे गए थे, जब वे चीन,रूस और विएतनाम के प्रतिनिधिमंडलों से मिले थे. लेकिन उसके बाद के कई अहम मौक़ों पर वे नहीं दिखे हैं, जिसके बाद चीन ने बड़ा फैसला लिया है. लापता विदेश मंत्री किन गैंग को पद से हटा दिया गया है. 

संबंधित वीडियो