पड़ोसी देश पाकिस्तान वैसे तो आर्थिक तंगी से जूझ रहा है..मगर वहीं दूसरी तरफ वो चीन के साथ एक बड़ा सौदा करने को तैयार है..जेब में भले ही पैसा ना हो मगर पाकिस्तान चीन से 40 फाइटर जेट खरीदने वाला है..मगर तंग हाथ होने के बावजूद पाकिस्तान कैसे ये डील डन करने की तैयारी में है..दरअसल, चीन और पाकिस्तान के बीच इन दिनों नजदीकियां बढ़ती नजर आ रही हैं..बीते कुछ दिनों में दोनों देशों के बीच दोस्ती के फूल खिल रहे हैं..एक तरफ पाकिस्तान है जो कि भारत से अपनी दुश्मनी बरकरार रखना चाहता है वहीं दूसरी तरफ चीन है जो इंडिया को टारगेट करने के लिए पाकिस्तान का सहारा ले रहा है औऱ उसकी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा रहा है..अब इस दोस्ती में कितनी गहराई है ये एक अलग मुद्दा है लेकिन इस,में जो बड़ी बात है वो है इन दोनों के बीच की कथित डील..बताया जा रहा है कि चीन पाकिस्तान से बातचीत कर रहा है ताकि इस्लामाबाद बीजिंग से 40 एडवांस स्टील्थ फाइटर जेट खरीद सके..