China-Pakistan Relations: Pakistan बढ़ा रहा रही अपनी शक्तियां, China से खरीदेगा 40 Fighter Jets

  • 2:47
  • प्रकाशित: दिसम्बर 24, 2024

पड़ोसी देश पाकिस्तान वैसे तो आर्थिक तंगी से जूझ रहा है..मगर वहीं दूसरी तरफ वो चीन के साथ एक बड़ा सौदा करने को तैयार है..जेब में भले ही पैसा ना हो मगर पाकिस्तान चीन से 40 फाइटर जेट खरीदने वाला है..मगर तंग हाथ होने के बावजूद पाकिस्तान कैसे ये डील डन करने की तैयारी में है..दरअसल, चीन और पाकिस्तान के बीच इन दिनों नजदीकियां बढ़ती नजर आ रही हैं..बीते कुछ दिनों में दोनों देशों के बीच दोस्ती के फूल खिल रहे हैं..एक तरफ पाकिस्तान है जो कि भारत से अपनी दुश्मनी बरकरार रखना चाहता है वहीं दूसरी तरफ चीन है जो इंडिया को टारगेट करने के लिए पाकिस्तान का सहारा ले रहा है औऱ उसकी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा रहा है..अब इस दोस्ती में कितनी गहराई है ये एक अलग मुद्दा है लेकिन इस,में जो बड़ी बात है वो है इन दोनों के बीच की कथित डील..बताया जा रहा है कि चीन पाकिस्तान से बातचीत कर रहा है ताकि इस्लामाबाद बीजिंग से 40 एडवांस स्टील्थ फाइटर जेट खरीद सके..

संबंधित वीडियो