तिरंगा बेच रहे इन बच्चों को भला क्या मालूम, गणतंत्र दिवस क्या है...

  • 1:55
  • प्रकाशित: जनवरी 25, 2017
देश गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी में हैं और राजधानी दिल्ली में तिरंगे की बिक्री ज़ोरों पर है. बिहार से आए गुड्डू कुमार को ट्रैफिक सिग्नल के लाल होने का इंतज़ार है. रेड लाइट होते ही ये तिरंगा बेचने की कोशिश में हर गाड़ी के शीशे को खटखटाता है. 26 जनवरी के मौक़े पर तिरंगा ही इनके गुज़ारे का सहारा है.

संबंधित वीडियो