गणतंत्र द‍िवस फ्लाई-पास्ट में राफेल लड़ाकू व‍िमान की 'दहाड़'

  • 18:10
  • प्रकाशित: जनवरी 26, 2024
गणतंत्र द‍िवस फ्लाई-पास्ट इस बाद बेहद ही खास होने वाला है. इस बार राफेल लड़ाकू व‍िमान भी देखने को मिलेंगे. बता दें समारोह का समापन भारतीय वायुसेना के 46 विमानों के फ्लाईपास्ट के साथ होगा. वायुसेना के बेड़े में 29 लड़ाकू विमान, सात परिवहन विमान, नौ हेलीकॉप्टर और एक हेरिटेज विमान शामिल होंगेय पहली बार स्वदेश निर्मित तेजस विमान चार विमानों के समूह में उड़ान भरेगा.

संबंधित वीडियो