दुल्हन की तरह हुई विदाई, रो पड़ा पूरा स्कूल

  • 2:46
  • प्रकाशित: अगस्त 07, 2025

 

बिहार के बेगूसराय से आई ये तस्वीरें गुरु-शिष्य के रिश्ते की एक नई मिसाल पेश कर रही हैं। मामला कैलाशपुर मध्य विद्यालय का है, जहाँ शिक्षिका अमिता कुमारी का तबादला होने पर स्कूल के शिक्षकों और बच्चों ने उन्हें एक 'बेटी' की तरह विदाई दी। उन्हें दुल्हन की तरह चुनरी ओढ़ाई गई, खोईछा भरा गया और पारंपरिक रस्में निभाई गईं। इस दौरान बच्चे अपनी चहेती टीचर पर फूलों की बारिश करते और उनसे लिपटकर फूट-फूटकर रोते दिखे। यह भावुक वीडियो दिखाता है कि एक शिक्षक का असली धन उसके छात्रों का निस्वार्थ प्रेम और सम्मान ही होता है।

संबंधित वीडियो