Chhattisgarh Naxal Encounter Inside Story: गरियाबंद (Gariyaband Naxal Encounter ) में पिछले दिनों हुए मेगा नकस्ल की हर डिटेल NDTV आपके सामने सबसे पहले लेकर आया, हमने करीब 72 घंटे चले उस ऑपरेशन की बारीक से बारीक जानकारी आपके सामने लाई लेकिन आज जो इनसाइड स्टोरी हम आपके सामने लेकर आ रहे हैं, उसे जान आप हैरान हो जाएंगे आप सोचने पर मजबूर होंगे कि हमारे जवानों के पास इस हद तक हौसला कहां से आता है? कहां से वे चुनौतियों से पार पाने का जज्बा लाते हैं, हमारे सहयोगी जुल्फिकार अली ने रायपुर रेंज आईजी अमरीश मिश्रा से बात की है। अमरीश इस पूरे ऑपरेशन की ग्राउंड पर कमान संभाल रहे थे। आइए सुनते हैं कि गरियाबंद में हुए सबसे बड़े एनकाउंटर में ऐसा क्या कुछ हैरान करने वाला हुआ जो हम अभी तक नहीं जानते।