“दिल से बुरा लगता है”, से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले कॉमेडियन देवराज पटेल का निधन

छत्तीसगढ़ के कॉमेडियन, यूट्यूबर देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत हो गई. सोमवार को ये हादसा रायपुर के लभांडी इलाके में हुआ. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक एक ट्रक ने पीछे से देवराज की बाइक टक्कर मार दी, बाइक से छिटककर देवराज सड़क पर गिरे.  और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आने से उनकी मौत हो गई.

संबंधित वीडियो