भीषण गर्मी की मार के बीच पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. छोटे शहरों के साथ-साथ चेन्नई जैसी मेट्रो सिटी में भी पानी की बड़ी किल्लत है. चेन्नई के चार बड़े जलाशय सूख चुके हैं, जिसकी वजह से घरों में पानी की सप्लाई में 40 फीसदी की कटौती की गई है. नहाने और कपड़े धोना तो दूर पीने के पानी का भी संकट है. पानी की कमी की वजह से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. इस किल्लत के बीच प्राइवेट पानी टैंकरों की चांदी हो गई है. मनमानी कीमत वसूली जा रही है. लेकिन सरकार बेपरवाह है. मंत्री पानी की किल्लत को सिर्फ मीडिया हाइप बता रहे हैं.