13: बिग बॉस 13 में पहले दिन से हंगामा शुरू हो गया है. पारस छाबड़ा और असीम रियाज तो पहले दिन से ही एक दूसरे को देखने को ही तैयार नहीं हैं. दोनों का गुस्सा आज घर में जमकर फूटा. लेकिन असली हंगामा उस समय हुआ जब घर की 'मालकिन' अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने एंट्री ली, राशन के लिए उन्होंने ऐसी शर्त रखी कि सबके होश ही उड़ गए. गुंजन भारद्वाज से जानें बिग बॉस 13 में क्या होगा आज....