Bigg Boss 13: बिग बॉस हाउस की मालकिन Ameesha Patel ने मचाया हंगामा, कंटेस्टेंट्स की नींद हुई हराम

  • 3:25
  • प्रकाशित: सितम्बर 30, 2019
13: बिग बॉस 13 में पहले दिन से हंगामा शुरू हो गया है. पारस छाबड़ा और असीम रियाज तो पहले दिन से ही एक दूसरे को देखने को ही तैयार नहीं हैं. दोनों का गुस्सा आज घर में जमकर फूटा. लेकिन असली हंगामा उस समय हुआ जब घर की 'मालकिन' अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने एंट्री ली, राशन के लिए उन्होंने ऐसी शर्त रखी कि सबके होश ही उड़ गए. गुंजन भारद्वाज से जानें बिग बॉस 13 में क्या होगा आज....