सनौली में महाभारतकालीन सबूत, खुदाई में मिले रथ और तलवारें

  • 3:44
  • प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2019
दिल्ली से 70 किमी दूर सनौली की पुरातात्विक खुदाई में मिले शव और युद्ध रथ का संबंध महाभारतकाल से है. ये दावा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने सनौली में मिले अवशेषों का एक्सरे, सीटी स्कैन, 3 डी स्कैनिंग और जीपीआर सर्वे कराने के बाद किया है. ASI ने ये भी दावा किया है कि महाभारत का युद्ध दो हजार साल पहले नहीं बल्कि चार हजार साल पहले का है. इसी के निशान सनौली की खुदाई में मिले है. लेकिन बहुत सारे इतिहासकार ASI के इस दावे पर सवाल भी उठा रहे हैं.

संबंधित वीडियो