पहली बार किसी राजा की कब्रगाह मिली है. कब्र के साथ तांबे का रथ और तलवार भी मिली जो इसे मेसोपोटामिया की सभ्यता के बराबर खड़ा करती है. बागपत के सनौली गांव में पांच हजार साल पुरानी शाही कब्रगाह मिली है. इस कब्रगाह में मिले ताबूत और यहां रखी एतिहासिक चीजों को भारतीय पुरातत्व विभाग एक महत्वपूर्णखोज बता रहा है जो कई ऐतिहासिक मान्यताएं बदल देगा. दिल्ली से करीब 60 किलोमीटर दूर बागपत का सोनौली गांव, जहां जमीन के नीचे दफ्न 126 कब्रगाहें मिली हैं. ये कब्रें करीब पांच हजार साल पुरानी हैं.