बिहार में कल सारण सीट पर हुए मतदान के बाद हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए हैं. दरअसल छपरा के भिखारी चौक में मौजूद बूथ पर रोहिणी आचार्य के जाने के बाद उपजा विवाद आज सुबह एक बार फिर बढ़ गया. सुबह दो गुटों के बीच हुई झड़प और गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल लोगों को पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. हिंसा में 26 साल के नांगेंद्र राय की मौत हो गई जबकि शंभू राय और विदेशी राय घायल हो गए हैं. हिंसा के बाद पूरे इलाक़े को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और कई बड़े अधिकारी वहां कैंप रहे हैं आरजेडी का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रोहिणी आचार्य के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और आज सुबह चाय पीने आए आरजेडी समर्थकों के साथ हिंसा की.