Chhapra Saran Violence: छपरा गोली कांड पर चिराग पासवान ने कहा यह चिंताजनक है । चुनाव में इस तरह के हिंसक झड़क कतई उचित नहीं है, जांच होनी चाहिए । कल हमारे यहां हाजीपुर में मतदान था । इसलिए इस विषय पर ज्यादा जानकारी मेरे पास नहीं है । जांच होनी चाहिए जो भी दोषी हो उसपर कार्रवाई होना चाहिए। चुनाव के समय संयम हर किसी को बरतने की जरूरत है ।