कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु एक बार फिर भाषा विवाद को लेकर खबरों में रहा. कन्नड़ा संगठन (जिसे कर्णाटका रक्षणा वेदिके कहते हैं) के कार्यकर्ताओं ने बेंगलुरु में जमकर उत्पात मचाया--वो भी पुलिस की मौजूदगी में--जहां भी कन्नड़ा भाषा की जगह हिंदी अंग्रेज़ी में बोर्ड दिखा वहां तोड़फोड़ की--सरकार इनके ख़िलाफ़ सख्त कारवाई करने की जगह एक आर्डिनेंस लाने जा रही है ताकि यहां के साईन बोर्ड्स 60 फीसदी कन्नड़ा भाषा में ही लिखे जाएं...