छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट और संताल परगना टेनेंसी एक्ट में संशोधन के खिलाफ झारखंड में विपक्ष के बंद के आह्वान के चलते रांची और आसपास के इलाके या तो बंद रहे या वहां हंगामा चलता रहा. बंद समर्थकों से निबटने के लिए प्रशासन ने जमकर लाठियां भांजीं. आंसू गैस और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल हुआ. झारखंड में अब तक आदिवासियों की ज़मीन गैरआदिवासियों को बेचने पर रोक है. इसमें अब संशोधन का बिल विधानसभा ने पास किया है.