"चंद्रयान 3 सफलतापूर्वत होगा लैंड, मुझे पूरा विश्वास...": प्रोफेसर राधाकांत पाढ़ी

  • 4:37
  • प्रकाशित: अगस्त 23, 2023
बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान में एयरोस्पेस विज्ञानी प्रोफेसर राधाकांत पाढ़ी ने ndtv से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चंद्रयान 2 से सीख लेकर हमने इस बार सारी खामियों को दूर कर लिया है. मुझे विश्वास है कि इस बार हमें सफलता मिलेगी. 

संबंधित वीडियो