Chandrashekhar Azad Exclusive: देश में ऐसी बहुत बड़ी आबादी है जिसने हवाई जहाज को छूकर भी नहीं देखा है । रेलिया में जितने लोग नेता को देखने नहीं आते हैं उतने लोग हेलीकॉप्टर को देखने आते हैं । एक सपना हमारे प्रधानमंत्री जी ने दिखाया था की चप्पल वाले भी हवाई जहाज में यात्रा करेंगे क्या किसी के पास रिकॉर्ड है कि कितने हवाई चप्पल पहनने वाले ने हवाई यात्रा की । मेरे इलाके नगीना और बिजनौर जैसी जगहों से मैं बता सकता हूं कि लाखों लोगों ने केवल हवाई जहाज को आसमान में उड़ते देखा है