दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत इस बार चांदनी चौक पर तिकोनी लड़ाई दिख रही है. कांग्रेस ने यहां से मौजूदा विधायक अलका लांबा को टिकट दिया है. अलका लांबा ने कहा कि अभी भी काफी काम कराना बचा है. मैंने कई काम विधायक रहते हुए कराए हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने बदले की भावना से काम किया है. चांदनी चौक से इस बार बीजेपी की तरफ सुमन कुमार मैदान में है. जबकि आम आदमी पार्टी ने प्रह्लाद सिंह पर भरोसा जताया है.