Chandipura Virus Symptoms: चांदीपुरा वायरस के Symptoms और कैसे करें बचाव Doctor DK Gupta से जाने

  • 3:51
  • प्रकाशित: जुलाई 19, 2024

Chandipura RNA Virus: गुजरात (Gujarat) में चांदीपुरा वायरस धीरे-धीरे पैर पसार रहा है. चांदीपुरा वायरस की चपेट में आने से अब तक 19 बच्चों की जान जा चुकी है. राज्य में संदिग्ध मामलों के आंकड़े भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसको लेकर सरकार भी अलर्ट मोड पर है. चांदीपुरा वायरस को लेकर हमारी सहयोगी प्रेरणा शर्मा ने नोएडा के फेलिक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन और पीडीयट्रिशन डॉ डीके गुप्ता से बात की.