Chandipura Virus Outbreak: Gujarat में एक महीने में करीब 130 संदिग्ध Case, करीब 50 की मौत

  • 14:03
  • प्रकाशित: जुलाई 28, 2024

 

Chandipura Virus Outbreak: गुजरात में कोरोना काल के बाद अब एक नए वायरस ने ख़ौफ़ फैला रखा है. इस वायरस का नाम है चांदीपुरा वायरस. ख़बरों के मुताबिक पिछले एक महीने में 130 मामले आ चुके हैं. 50 से ज्यादा बच्चों की मौच हो चुकी है. गुजरात के अलावा राजस्थान, एमपी और महाराष्ट्र में भी इसके केस सामने आए हैं